
दो टेम्पू के बीच टक्कर मे एक महिला की हालत नाजुक
- Hindi Samaachar
- Aug 11, 2018
- 288 views
जौनपुर (खेतासराय):-खेतासराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत 1बजे के लगभग टेम्पू से सवार होकर चन्द्रकला उम्र 50वर्ष पति ओमप्रकाश निवासी नौली खुदौली जौनपुर टेम्पू से सवार होकर कुशवा किसी आवश्यक कार्य के लिए जा रही थी कुशवा बाजार के पहले दो टेम्पू के बीच टक्कर हो गया बताया जाता है की वहां से किसी तरह हबीब हॉस्पिटल खेतासराय लाया गया ।घायल महिला की हालत देख वहां के डॉ एम्बुलेंस 108बुलवाकर जौनपुर सदर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया और पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है। टेम्पू की टक्कर से टेम्पू मे और कर सवारी को मामूली चोटे आई।
रिपोर्टर