पेड़ पौधे ही जीवन के आधार-डॉ ओम प्रकाश

खुटहन(जौनपुर) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुनिया मे रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन के अधीक्षक ड0ओम प्रकाश ने पौधा रोपड़ किया तथा प्रत्येक एएनएम को पाँच पौधा रोपड़  के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे ही पृथ्वी पर प्राणियों के जीवन के आधार है। निरोगी शरीर के लिए स्वास्थ्य पर्यावरण का होना अतिआवश्यक है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि वातावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाये ताकि आगे आने वाली पीढ़ी के लिये पृथ्वी जीवनदायिनी  साबित हो सके इस अवसर पर जंगबहादुर, गोलू पाडेय, पंचम यादव, जयनाथ यादव, प्रदीप सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट