भाजपा नेता समेत 8 के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

सुइथाकला(जौनपुर) । सरपतहां थाना क्षेत्र के किशुनपुर निवासी भाजपा सेक्टर प्रभारी चन्द्र कान्त पाण्डेय समेत आठ लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासिनी सोना देवी ने थाने पर लिखित तहरीर देते हुए दलित उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर थाना प्रभारी भैया शिव प्रसाद सिंह ने किशुनपुर निवासी चन्द्र कान्त पाण्डेय, उमा कान्त पाण्डेय, कल्लू पाण्डेय, पिन्टू पाण्डेय, बबलू पाण्डेय, रतन तिवारी, सुनील पाण्डेय, विपिन तिवारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट