
पालिका उपायुक्त दीपक कुरलेकर के विभाग में कटौती
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 12, 2020
- 465 views
महिला कर्मचारी को कहा था अपशब्द
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के 12 अतिरिक्त विभागों का कार्यभार संभालने वाले उपायुक्त दीपक कुरलेकर को हटाकर उनके मूल विभाग के पद पर भेज दिया गया हैं ।
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भिवंडी पालिका उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक कुरलेकर ने आस्थापन विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी को अपशब्द कहा था.जिसके कारण उक्त महिला का ब्लड प्रेशर बढ़ने से बेहोश हो गयी थी.जिससे नाराज़ महिला कर्मचारियों ने पेन डाउन आंदोलन करते हुए मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर से मुलाकात कर उपायुक्त दीपक कुरलेकर पर कार्रवाई करने की मांग किया था.वही पर कामगार कृति समिति ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए उपायुक्त दीपक कुरलेकर मुख्यालय में हाजिर होने पर कालिख पोतने की धमकी दी थी। जिसके कारण मनपा आयुक्त ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया था.तथा इस घटना की जांच करने के लिए निदेश दिया था.
उपायुक्त दीपक कुरलेकर के पास सामान्य प्रशासन विभाग मुख्यालय व अनधिकृत बांधकाम विभाग , शहर विकास विभाग , आपत्ती व्यवस्थापन विभाग , अग्निशमन विभाग , भविष्य निर्वाह निधी विभाग , माहिती व जनसंपर्क विभाग , निवडणूक विभाग , दूरध्वनी विभाग , स्थानिक संस्था कर विभाग ,जनगणना विभाग , संगणक विभाग आदि 12 विभाग का पदभार था।
अनाधिकृत बांधकाम विभाग व स्थानिक स्वराज्य संस्थाकर विभाग छोड़ कर सभी विभाग का चार्ज से उपायुक्त दीपक कुरलेकर को मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने हटा दिया हैं.वही पर उपायुक्त नूतन खाडे के पास ग्यारह विभाग का चार्ज सौंपा गया हैं.जिसकी चर्चा आज दिन भर मनपा मुख्यालय में होती रही।
रिपोर्टर