घर जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर,एक की हुई मौत

सुल्तानपुर । शहर से दोस्त के साथ घर जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर जिसमे दोनों जख्मी हो गये आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पहुंचाया,जहां पर एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना कोतवाली नगर के अमहट निवासी अमहट निवासी अमीन अहमद का 24 वर्षीय पुत्र अली रजा अपने मित्र के साथ देर रात लगभग 10 बजे शहर से अपने मित्र के साथ अमहट के पास अलीगढ़ स्थित अपने घर बाइक से जा रहा था।अमहट के पास स्थित महिंद्रा एजेंसी के सामने पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया।आसपास के लोगों ने इलाज के लिए उन्हें लेकर जिला अस्पताल गए जहां पर अली रजा को चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया,तथा ऊके साथ रहे चोटहिल मो0 मोकिम का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट