पुलिस को मिली सफलता, चार बाइक हुई बरामद

पुलिस को मिली सफलता, चार बाइक हुई बरामद


पिंडरा।

फुलपुर पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोरी कर उसका नम्बर बदल कर बेचने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से चार बाइक बरामद कर लिया। गिरफ्तार चोरों द्वारा सब्जी मंडी पिंडरा व राजपुर से चोरी करने की बात स्वीकार की।

इस बाबत फुलपुर इंस्पेक्टर सनवर अली ने बताया कि थाने पर तैनात दरोगा रविशंकर निषाद व अरुण कुमार मंगारी में चेकिंग कर रहे थे। तभी  मंगारी ब्लॉक मुख्यालय के पास एक बाइक पर दो लोग आते दिखे। लेकिन पुलिस को देख वापस भागने लगे। जिसपर पुलिस बल ने उसे दौड़ा कर ब्लॉक मुख्यालय के बगीचे के पास से धर दबोचा और बाइक के कागजात मांगे तो इधर उधर की बाते करने लगे। जिसपर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने इसे पिंडरा सब्जी मंडी से 20 दिन पूर्व चुराने की बात स्वीकार की। इसके बाद चोरों द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिसबल ने धरसौना चोलापुर स्थित गोविंद मिश्र के घर से तीन बाइक बरामद की। वही रात्रि का लाभ उठाकर गोविंद भाग निकला।पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के द्वारा चुराए गए बाइक के बरामदगी में जुटी हुई है। बाइक बरामदगी में हेड कांस्टेबल आनन्द सिंह, मुकेश कुमार, राजेश गुप्ता व रामजतन शामिल रहे। 

वही गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर हुसैन पुत्र मुख्तार निवासी गरसड़ा चोलापुर तथा अम्बरीष मिश्र उर्फ अम्बु निवासी महगाव चोलापुर को धारा 41,411,414,439,420,467 व 468 के तहत जेल भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट