थाना रामपुर में फूँका गया चीन का पुतला

पिंडरा ।। गोलवान घाटी में भारत चीन सीमा विवाद में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए रविवार को थानारामपुर के ग्रामीणों व   विभिन्न संगठनों के लोगों ने  सायंकाल में चीन का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और चीन विरोधी नारे लगाए।

इसके पूर्व रामपुर ग्राम सभा से निकला जुलूस थाना गांव में भ्रमण करते हुए थानारामपुर स्थित पानी टँकी के पास पहुचा । इसके पूर्व  'चिंग,चूंग,चाइना मुर्दाबाद, 'होश में आओ होश में आओ' चीन के विरुद्ध  नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों से चीनी सामान के बहिष्कार करने का आह्वान किया और अंत मे चीन का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया।

इस दौरान तेलंगाना ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष गणेश चौबे, भाजपा के बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र पांडेय, हिन्दू युवा वाहिनी के तहसील मीडिया प्रभारी सुरेश पांडेय, विनोद पांडेय, संजय सिंह बबलू, गोलू पांडेय, दिनेश, जितेंद, ओमप्रकाश, विपिन, प्रदीप, सुनील राकेश , अजय, अजित सिंह  समेत दर्ज़नो भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट