कोरोना ग्रस्त हत्या का आरोपी कोरंटाइन सेंटर टाटा आमंत्रणा से फरार

भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका सहित कल्याण डोंबिवली , उल्हासनगर व ठाणे ग्रामीण का एकमेव कोरंटाइन सेंटर तथा कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के उपचार के लिए राजनोली स्थित टाटा आमंत्रणा नामक इमारत में सेंटर बनाया गया हैं। इस सेंटर से आज एक बड़ी घटना सामने आयी हैं। जहां पर एक हत्या का आरोपी कोरोना ग्रस्त था जिसके उपचार के लिए पुलिस ने भर्ती करवाया था। किन्तु मौका मिलते ही आरोपी पुलिस के चंगुल से फरार हो गया हैं।
    मिली जानकारी के अनुसार कल्याण शहर के खडकपाडा पुलिस ठाणे में दर्ज गुनाह क्रमांक 205/20 भादंवि कलम 302 का आरोपी कल्याण निवासी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। जिसके उपचार के लिए पुलिस ने 16 जून से ही टाटा स्थित आमंत्रणा इमारत के सेंटर में भर्ती करवाया था। तथा इसके निगरानी के लिए एक पुलिस कर्मचारी कि नियुक्ति‌ भी हुई थी। किन्तु हत्या का आरोपी पुलिस के निगरानी से बचते हुए 21 जून दोपहर 02 बजे फरार हो गया। इस संबंध में कोन गांव पुलिस ठाणे में शिकायत दर्ज करवाया गया हैं इसके साथ ही कोरोना ग्रस्त आरोपी को पुलिस तलाश कर रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट