
देवनगर नारपोली स्थित इमारतों के नीचे खाली जगह पर कचरे का ढेर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 23, 2020
- 549 views
पालिका प्रशासन कर रहा हैं अनदेखा
भिवंडी।। प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत देवजी नगर नारपोली परिसर की इमारतों के नीचे खाली जगहों पर कचरे का ढेर लगा हुआ हैं, इसके साथ ही इमारतों के ड्रेनेज डाइन फुट जाने से बदबूदार पानी सड़कों पर बहने से नागरिकों को गंदगी में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। पालिका प्रशासन द्वारा अनदेखा करने के कारण रहिवासियों ने इसकी शिकायत तथा तत्काल सफाई करने की मांग सहायक आयुक्त शमीम अंसारी से किया था.किन्तु 15 दिन बीत जाने के बाद इन परिसर में सफाई नहीं करवाया गया। जिसकी शिकायत अब्दुल करीम कुरेशी व अन्य रहिवासियों ने मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आसिया से किया हैं।
गौरतलब हो कि देवजी नगर नारपोली परिसर में एक दबंग नगरसेवक की इमारत हैं.इस इमारत के ड्रेनेज लाइन भी टूट चुकी हैं। तथा रहिवासियों द्वारा घर का कचरा गल्लियों में फेंकने के कारण गल्लियां कचरे से पट गयी हैं। इसके कारण ड्रेनेज का पानी सड़कों पर बह रहा हैं। स्थानिको ने इस इमारत का मरम्मत करवाने की शिकायत स्थानीय दबंग नगरसेवक से किया था। किन्तु कार्रवाई नहीं होता देख इसकी जानकारी सहायक आयुक्त शमीम अंसारी को दी.जानकारी देने के बाद भी उक्त इमारत का परिसर साफ नहीं करवाया गया.जिसकी शिकायत स्थानिको ने मनपा आयुक्त डाॅं पंकज आसिया को निवेदन पत्र देकर किया हैं।
रिपोर्टर