भिवंडी में 6 जुआरी गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के जैतूनपुरा एकता होटल के पास कासीम शेख के रुम में जुआ खेलने वाले 6 जुआरी को शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समदनगर परिसर में अब्बास शेठ की चाल में कासिम नामक व्यक्ति का रूम में जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर उक्त रुम में छापा। जिसमें जुआ खेलते हुए अखिल अन्सारी ,मुन्शी शेख ,समीर शेख ,मोहमद अली शेख,सगीर हकीम व कासीम शेख को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट