
मनपा के पोगांव में बन रहे नए कोविड-19 अस्पताल में भष्ट्राचार - खालिद गुडडू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 23, 2020
- 695 views
जांचकर भ्रष्टाचारियों पर कानूनी कारवाई की मांग
भिवंडी ।। भिवंडी में एक तरफ कोविड-19 से मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ मनपा अधिकारियों का भ्रष्टाचार शबाब पर है । लाशों पर राजनीति करने वाले लोग अब मौतों पर अपना महल बनाने की कोशिश कर रहे हैं । स्वर्गीय इंदिरा गांधी अस्पताल जिसे 108 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनाकर मनपा के सुपुर्द किया गया है । वहां मनपा अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रोत्साहन और लापरवाही की वजह से मरीज स्वस्थ होकर वापस नहीं आ पा रहे हैं । शहर में भय और दहशत का वातावरण पसर गया है । लोगों में यह खबर फैल रही है के इंदिरा गांधी अस्पताल जाने के बाद कोई जिंदा वापस नहीं लौटता है । कुल 8 वेंटिलेटर में से 4 अनुपयोगी हैं । और इसको ऑपरेट करने के लिए सक्षम और अनुभवी कर्मचारियों की टीम भी पूरी तरह से गायब है । इतने बड़े अस्पताल में कम से कम 180 से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर होना चाहिए मगर सिर्फ 30 से 40 सिलेंडर ही मौजूद है अभी एक अस्पताल को मनपा ठीक से संभाल भी नहीं पा रही है कि उस में भिवंडी से करीब पोगांव इलाके में एक निजी स्थान का एनओसी प्राप्त कर 350 बेड का अस्पताल स्थापित करने की योजना बनाई है । इस अस्पताल के निर्माण और अन्य सामान का ठेका तत्कालीन महापौर के पति और सभागृह नेता विलास पाटील ने आपने स्वीकृत दृष्टि ठेकेदारों को ठेका दिला आया है और इस में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस प्रकार का आरोप खालिद गुडडू ने लगाया हैं।इसके साथ ही अस्पताल में आवश्यक सामान के लिए 100 से डेढ़ सौ गुना चार्ज वसूल किया जा रहा है ।
एम आई एम अध्यक्ष खालीद गुड्डू ने आयुक्त के नाम भेजें अपने पत्र में इस भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहां के राज्य सरकार ने 17 जून को भिवंडी मनपा को 7 करोड़ की बड़ी राशि कोरोनावायरस से शहर को बचाने के लिए दी थी । मगर तत्कालीन मनपा के अधिकारियों पर इन्हें उम्मीद है कि वह इस पूरी राशि को हड़प कर लेंगे और सिर्फ नाम काम करके शहर को फिर से मौत के मुंह में झोंक देंगे । राज्य सरकार की तरफ से दी गई राशि को खर्च करने के दिशा-निर्देश पूरी तरह से साफ है के इस राशि को सिर्फ कोरोनावायरस की मद में ही खर्च करना चाहिए और इसमें किसी भी तरह का भ्रष्टाचार या आर्थिक अवैध काम नहीं होना चाहिए ऐसे दिशा निर्देश आयुक्त को दिए गए हैं । जब के सभागृह नेता पोगांव स्थित नए कोविड-19 अस्पताल को अपने निजी अस्पताल की तरह निर्माण करवा रहे हैं ।और सरकारी दिशा निर्देश को नजरअंदाज करके अपने आर्थिक फायदे को हासिल करने के लिए भ्रष्टाचार कर रहे हैं । इस तरह का आरोप खालिद गुड्डू ने लगाया है और मनपा के नए आयुक्त डॉक्टर पंकज आशिया को शिकायती पत्र देकर मांग की है कि भ्रष्टाचार को रोक कर राज्य सरकार द्वारा तय किए गए दिशा निर्देश के अनुसार दी गई राशि को उपयोग किया जाए और दुरुपयोग काम करने वालों की जांच करके इन पर संविधानिक कार्रवाई की जाए ।
रिपोर्टर