
भिवंडी में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में धन की कमी नहीं होने दूंगा - एकनाथ शिंदे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 24, 2020
- 859 views
भिवंडी।। राज्य सरकार भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना प्रभावित रोगियों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध हैै. इसके लिए भिवंडी महानगर पालिका में धन की कमी नहीं होने दूंगा। पालिका मुख्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा।
बैठक के दौरान कुछ ने तालुका में रोगियों की बढ़ती संख्या व बढ़ती मृत्यु दर पर चिंता व्यक्त की.जिस पर पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रशासन को कोरोना व अन्य रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकारी स्तर पर एक अस्पताल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया हैं। इसके साथ ही पालिका आयुक्त डाॅ पंकज आसिया को कहा कि प्राइवेट अस्पताल मरीज़ों के उपचार के लिए तैयार नहीं हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें.इसके साथ ही पोगांव में एक अस्थायी अस्पताल का निर्माण करवाने में हर संभव मदद करें।
कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच प्रकिया में तेजी लाने, नये कोरंटाइन निर्माण करने, तथा एंबुलेंस की अधिक सुविधा उपलब्ध करवाने पर चर्चा किया गया। इसके साथ जल्द 25 एंबुलेंस उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी पालकमंत्री ने दिया हैं। इस लड़ाई में सभी समाज का योगदान बहुत ही जरुरी हैं इस प्रकार की बातें कही.
समीक्षा बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने सभी अधिकारियों के साथ पोगाव में स्थापित किए जाने वाले प्रस्तावित अस्पताल का दौरा किया और स्थल पर भवन और अन्य उपकरणों का निरीक्षण किया।
इस समीक्षा बैठक में महापौर प्रतिभा विलास पाटील, सांसद कपिल पाटील, विधायक रईस शेख ,शांताराम मोरे ,जिल्हाधिकारी राजेश नार्वेकर, सवैय सहाय्यक बालाजी खतगावकर, पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे, हथकरघा महामंडल के अध्यक्ष प्रकाश पाटिल, उपमहापूर इम्रान खान, सभागृह नेता विलास पाटील, शिवसेना गटनेता संजय म्हात्रे,आयुक्त डॉ पंकज आशिया ,उपविभागीय अधिकारी डॉ.मोहन नलंदकर, पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, तहसीलदार शशिकांत गायकवाड, गटविकास अधिकारी डॉ. प्रदीप घोरपडे , महानगरपालिका वैद्यकीय अधिकारी डॉ.जयवंत धुले आदि अधिकारी उपस्थित थें।
रिपोर्टर