सुंदरीकरण अभियान के तहत पिंडरा एस डी एम ने हाइबे किनारे किया पौध रोपण

पिंडरा ।। तहसील अंतर्गत रास्ट्रीय राजमार्ग पिंडरा के समीप मानापुर से थाने रामपुर तक पिंडरा एस डी एम मणिकंडम के नेतृत्व में 250 पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर उन्होने बताया की जब से इंसान की दुनिया शुरू हुई है। तब से इंसान और कुदरत के बीच गहरा रिश्ता है।और इनसे जीव दानी ऑक्सीजन भी मिलते है।जिसके बिना कोई एक पल भी जिंदा नही राह सकता इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि वृक्ष लगाना और उनकी सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।इस दौरान पिंडरा एस डी एम मणिकंडम,एन एच आई कर्मचारी राजस्व की टीम आदि लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट