
भिवंडी के स्वर्गीय इंदिरा गांधी मेमोरियल उप-जिला अस्पताल सुसज्जित किया जाएगा - राजेश टोपे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 04, 2020
- 637 views
भिवंडी।। भिवंडी के दौरे पर आऐ स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने स्वं. इंदिरा गांधी मेमोरियल उप-जिला अस्पताल को सुसज्जित करने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया है.वही पर कहा कि जल्द ही अस्पताल में चिकित्सकों, कर्मचारियों, स्टाफ नसों सहित लैब स्टाफ के रिक्त पदों को भरा जायेगा. अस्पताल की सब जरुरते पूरी की जायेगी जिससे अस्पताल पूरे क्षमता के साथ शुरू रहें। वही पर उन्होंने कहा कि ऑरेंज अस्पताल किराए पर लिया गया है जहां पर अन्य मरीज़ों का उपचार चल रहा है.इस अस्पताल में चिकित्सकों सहित नसों की व्यवस्था करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। तत्काल ऑरेंज अस्पताल को भी सुविधाऔ से लैस किया जाये।
स्वास्थ्य मंत्री भिवंडी महानगर पलिका मुख्यालय में कोरोना वायरस की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर कोरोना स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की.इस दरम्यान महापौर प्रतिभा पाटील,जिला अधिकारी ठाणे राजेश नार्वेकर,महापालिका आयुक्त डॉ. पंकज आशिया, भिवंडी पूर्व विधानसभा के विधायक रईस शेख, आरोग्य विभाग के सहाय्यक संचालक गौरी राठोड, ठाणे सिव्हील सर्जन कैलास पवार, भिवंडी महानगर पालिका सभागृह नेता विलास पाटील, उपमहापौर इमरान खान,स्थायी समिती सभापति हलीम अंसारी व अधिकारी कर्मचारी वर्ग उपस्थित थें।
रिपोर्टर