भिवंडी के स्वर्गीय इंदिरा गांधी मेमोरियल उप-जिला अस्पताल सुसज्जित किया जाएगा - राजेश टोपे

भिवंडी।। भिवंडी के दौरे पर आऐ स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने स्वं. इंदिरा गांधी मेमोरियल उप-जिला अस्पताल को सुसज्जित करने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया है.वही पर कहा कि जल्द ही अस्पताल में चिकित्सकों, कर्मचारियों, स्टाफ नसों सहित लैब स्टाफ के रिक्त पदों को भरा जायेगा. अस्पताल की सब जरुरते पूरी की जायेगी जिससे अस्पताल पूरे क्षमता के साथ शुरू रहें। वही पर उन्होंने कहा कि ऑरेंज अस्पताल किराए पर लिया गया है जहां पर अन्य मरीज़ों का उपचार चल रहा है.इस अस्पताल में चिकित्सकों सहित नसों की व्यवस्था करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। तत्काल ऑरेंज अस्पताल को भी सुविधाऔ से लैस किया जाये। 

स्वास्थ्य मंत्री भिवंडी महानगर पलिका मुख्यालय में कोरोना वायरस की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर कोरोना स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की.इस दरम्यान महापौर प्रतिभा पाटील,जिला अधिकारी ठाणे राजेश नार्वेकर,महापालिका आयुक्त डॉ. पंकज आशिया, भिवंडी पूर्व विधानसभा के विधायक रईस शेख, आरोग्य विभाग के सहाय्यक संचालक गौरी राठोड, ठाणे  सिव्हील सर्जन कैलास पवार, भिवंडी महानगर पालिका सभागृह नेता विलास पाटील, उपमहापौर इमरान खान,स्थायी समिती सभापति हलीम अंसारी व अधिकारी कर्मचारी वर्ग उपस्थित थें।

समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ मंत्री ने पालिका प्रशासन द्वारा किये जा रहे उपाय योजना कार्यो का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कहा कि शहर में कोरोना परिक्षण जांच केन्द्र की आवश्यकता है। इसके साथ ही सभी प्राइवेट अस्पताल ,दवाखाना शुरु रहे इसके लिए प्रयत्न करना जरूरी है.प्रत्येक दवाखाना प्रबंधको को पीपीई किट प्रदान किया जाये जिसके लिए उन्होंने 15 लाख रुपये तत्काल राहत धनराशि देने की घोषणा की.वही पर जिला और महा नगरपालिका प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि अगर प्राइवेट अस्पताल व दवाखाना मदद नहीं करते तो निजी चिकित्सा पेशेवरों के खिलाफ कार्रवाई करें.उन्होंने प्रशासन को शहर में यूनानी और आयुर्वेदिक पेशेवरों को शामिल करने का भी निर्देश दिया। 
       
इसके साथ ही कोरोना जांच रिपोर्ट आधे घंटे में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाऐ.मोहल्ला क्लिनिक शुरू किया जाये जिसके कारण प्राथमिक उपचार कर हालात को सुधारा जा सकें। स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल कोव्हिड -19 मरीज़ों के उपचार हेतु बनाया गया है.अन्य मरीज़ों को उपचार हेतु ऑरेंज हॉस्पिटल को किराये पर लिया गया है. इस अस्पताल में भी सुविधाएं मुहैया कराया जाये. जिससे रोगियों का उपचार ठीक ढंग से किया जा सकें.गर्भवती महिलाओं को बिना इलाज के दूसरे अस्पताल में भेजना ठीक नहीं है. सभी का उपचार होना चाहिए.शहर के चार अस्पतालों को महात्मा ज्योतिबा फुले योजना से जोड़कर सभी का उपचार मुफ्त किया जायें।. ठाणे सिविल अस्पताल में सभी प्रकार के रोगों का इलाज करने की क्षमता है। किसी मरीज़ को इलाज के बिना वापस नहीं भेजा जा सकता है। शहर में नागरिकों के बीच कोरोना के बारे में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है।  नागरिकों को कोरोना बीमारी को नियंत्रित करने में सहयोग करने की जरूरत है, मास्क पहनने के साथ- साथ, पहले दिए गए निर्देशों का पालन करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें. मंत्री राजेश टोपे ने सभी प्रशासनों को ऐसे निर्देश दिए हैं।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट