
सरैया बाजार में सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची
- Hindi Samaachar
- Jul 05, 2020
- 270 views
उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज कादीपुर कोतवाली
सुल्तानपुर ।। आज सुबह कादीपुर दोस्तपुर रोड पर सरैया मुस्तफाबाद के समीप निषाद बस्ती के पास एक नवजात 1 दिन की लावारिस बच्ची मिली
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष यश कुमार अग्रहरि को सूचना दिया और सूचना पाते ही तत्काल उस स्थान पर पहुंच कर बच्ची का हालात देखा और तत्काल अधिकारियों को फोन कर मामले की जानकारी कोतवाली कादीपुर को दिया
कोतवाली से पहुंचे दरोगा दुर्योधन वर्मा ने एक निषाद परिवार की मांग पर लोगों के कहने पर पूरी देखरेख व परवरिश के लिए उसके सुपुर्द लावारिस बच्ची को करवा दिया और आगे हर संभव मदद करने को भी कहा ।
रिपोर्टर