भिवंडी बसपा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना आंदोलन

भिवंडी।।  कोरोना वायरस से नागरिकों को बचाने के लिए समुचित उपाय योजना करने में राज्य सरकार पूरी तरह फेल हुई है। जिसके कारण वायरस प्रतिदिन रौद्र रुप धारण कर हजारों नागरिकों के मौत का कारण बना हुआ है। वही पर इस संकटकाल में जनता भुखमरी के कगार पर खड़ी है। जिसको देखते हुए बसपा राष्ट्रीय अध्यक्षता बहन मायावती के निर्देशानुसार महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी पूर्व सांसद वीरसिंग के आदेशानुसार पूरे राज्य में सरकार के खिलाफ धरना आंदोलन किया गया।
      
इसी क्रम में भिवंडी बसपा शहर अध्यक्ष अबु शामा खान ने  अपने पदाधिकारियो के साथ भिवंडी प्रांत कार्यालय के सामने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वर्तमान सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। आंदोलन के बाद विविध मांगो को लेकर भिवंडी प्रांत अधिकारी को निवेदन दिया। 
    
 निवेदन पत्र के अनुसार दलित आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को सरकार तत्काल रोक लगाऐ. इनकी सहायता के लिए सरकारी वकीलों की नियुक्ति करें। साथ साथ दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई किया जाये। कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्तियों को 1 लाख रुपये तक मुफ्त उपचार के साथ - साथ वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए का आर्थिक मदद दिया जाये.लाॅक डाउन के दरम्यान तीन महिने का बिजली बिल माफ किया जाये। विद्यार्थियों का फीस माफी योजना लागूकर शिष्यवृति दिया जायें। कोरोना के कारण सभी उद्योग धंधे बंद है‌ इस संकटकाल में मजदूरों सहित छोटे उद्योग के मालिकों को अनुदान सरकार दें। सभी कर्ज का मासिक देय 06 महीने तक माफ करें। दिसम्बर माह तक सभी को मुफ्त अनाज का वितरण किया जाये. इस प्रकार की विभिन्न मांगो को लेकर भिवंडी प्रांत अधिकारी को निवेदन पत्र दिया गया. इस अवसर पर शहर अध्यक्ष भिवंडी बसपा अबु शामा खान, शाहिद अंसारी, आलम भाई,जावेद खान,संदिप गुप्ता, सोनी गुप्ता आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट