
सुल्तानपुर नगरीय क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम पंचायतो के बढ़े कार्यकाल
- Hindi Samaachar
- Jul 08, 2020
- 218 views
संवाददाता उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज कादीपुर कोतवाली
सुल्तानपुर ।। 30 सितंबर तक ग्राम प्रधान पूरा कर सकते हैं विकास कार्य अपर मुख्य सचिव कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया निर्णय सुलतानपुर कोविड-19 महामारी के चलते ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है अब नगरीय क्षेत्र में सम्मिलित सभी ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को ग्राम प्रधान पूरा करा सकेंगे पहले यह कार्यकाल 30 जून तक ही था जिसे अब शासन द्वारा बढ़ा दिया गया है कार्यकाल बढ़ाए जाने से ग्राम प्रधानों ने खुशी जताई है अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह ने पत्र जारी कर अवगत करवाया है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे राजस्व ग्रामों एवं ग्राम पंचायतों जिन्हें नगरीय क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया गया है, उन्हें वित्तीय वर्ष 2019- 20 तक आवंटित धनराशि से 30 जून तक ही कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गई थी लेकिन नगरीय क्षेत्र में सम्मिलित सभी ग्राम पंचायतें अब 30 सितंबर तक विकास कार्य को करा सकेंगी ।
रिपोर्टर