
कल्याण डोम्बिवली में कोरोना मरीजो में फिर आयी तेजी अब तक हुए 10,351 मरीज
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jul 08, 2020
- 957 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका अंतर्गत दो दिनों तक लोगो मे राहत देने के बाद बुधवार को अचानक संक्रमितों की संख्या में फिर से तेजी पाई गई आज कुल 471 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10351 तक जा पहुची है इनमें 5247 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 4946 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 7 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 158 हो गयी है ।
रिपोर्टर