
लाॅक डाउन के 10 दिन में 92 वाहन जब्त व 2543 वाहनों पर कार्यवाही.
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 10, 2020
- 678 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के आदेश पर लाॅक डाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन कर शहर में घूम रहे दुपहिया,तिपहिया, चार पहिया एवं अन्य अवैध वाहनों पर कार्यवाही कर 2543 मामले दर्ज किए गए हैं. वाहनों की जांच कार्य में जुटी पुलिस टीम ने समुचित कागजात न होने की वजह से 92 वाहनों को जप्त कर लिया है.पुलिस की कार्रवाई से शहर में बेवजह घूम रहे वाहन चालकों पर अंकुश लग गया है।गरतलब हो कि, भिवंडी तेजतर्रार पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के आदेश पर भिवंडी शहर स्थित 6 पुलिस स्टेशनों की हद्द में जांबाज पुलिसकर्मियों की टीम ने 1 जुलाई से 10 जुलाई के दरम्यान लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे 2009 दुपहिया, 316 तिपहिया,126 चार पहिया पर कार्यवाही सहित अन्य 92 वाहनों की जब्ती का रिकॉर्ड कायम किया है.वैश्विक महामारी संक्रमण पर नियंत्रण हेतु शासन द्वारा 1 जुलाई से 10 जुलाई तक घोषित लॉकडाउन के दरम्यान भिवंडी पुलिस द्वारा कुल 2543 मामले दर्ज कर 92 वाहनों की जब्ती की गई हैं. भिवंडी पुलिस के भय से लॉकडाउन पीरियड के दरम्यान बेवजह घरों से निकलने वाले बाइकरों, तिपहिया, चार पहिया वाहन चालकों पर कड़क अंकुश लगता दिखाई पड़ने लगा है. ट्राफिक नियमों के अनुपालन को लेकर पुलिस की कड़क कार्यवाही से शहर की तमाम सड़कें वाहन चालकों से सुनसान दिखाई पड़ने लगी हैं.भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़क कार्यवाही करने के संकेत दिए हैं.री बचाव निर्देशों का करें पालन.भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने शहर के नागरिकों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन के निर्देशों के अनुपालन पर जोर दिया है एवम बेवजह घरों से बाहर न निकलने, हाथ सफाई, मुंह पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने की अपील की है।
रिपोर्टर