
भिवंडी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों के बीच जीवनावश्यक सामग्री का वितरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 12, 2020
- 498 views
भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार वैश्विक महामारी कोरोना का प्रसार बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन व मनपा प्रशासन ने लाॅक डाउन की अवधि बढ़ा दिये हैं। इस संकटकाल में भिवंडी तालुका व शहर के पत्रकार जान जोखिम में डालकर नागरिकों को जागरुक करने के साथ - साथ शासन व प्रशासन द्वारा किये जा रहे हर उपाय योजना की सूचना नागरिकों तक पहुँचा रहे है।
पत्रकारों का भी अपना घर तथा परिवार है। जिसे देखते हुए भिवंडी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारो को बार बार मदद किया जा रहा है.आज पुनः 60 से 70 पत्रकारो के बीच भिवंडी पंचायत समिति सभागृह में जीवनावश्यक सामग्री का वितरण किया गया।
भिवंडी पंचायत समिति के नव निर्वाचित सभापति विकास भोईर व उपसभापति जितेंद्र डाकी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.जिन्हें भिवंडी पत्रकार संघ द्वारा साल पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया. इसके साथ साथ इन्ही के शुभ हाथों से कार्यक्रम में पत्रकारों के बीच जीवनावश्यक सामग्री कीट का वितरण कर मदद की गयी. कार्यक्रम में सोसल डिस्टेंसिंग व लाॅक डाउन के सभी नियमों का पालन किया गया. इस अवसर पर भिवंडी पत्रकार संघ के अध्यक्षता कुसुम देशमुख, सचिव रतनकुमार तेजे, पांढरी कुंभार, दीपक हिरे,राजेंद्र काबाडी ,संजय भोईर, किशोर पाटिल, महेन्द्र सोनवणे, अयाज मोमिन , एम. हुसैन, जितेन्द्र तिवारी, महेन्द्र कुमार "गुडडू", सुरज पाल यादव ,परवीन खान, नीलम तिवारी आदि भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
लाॅक डाउन के कालावधि में पत्रकार भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे है. पत्रकार जो समाज का केन्द्र बिन्दु है। जिसे देखते हुए भिवंडी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों की मदद करने का काम किया गया वह काफी सहरनीय कार्य है। कार्यक्रम के दरम्यान सभापति विकास भोईर तथा उपसभापति जितेन्द्र डाकी ने अपने वक्तव्य में कहा। कार्यक्रम के दरम्यान सभी पत्रकारों को हैंड ग्लोज, मास्क तथा सेनेटाईजर का वितरण किया गया।
रिपोर्टर