एसडीएम के निर्देश पर बाजारों को किया गया सेनेटाइज

एटीएम बूथ व सार्वजनिक स्थान रहा विशेष जोर

पिंडरा ।। पिंडरा विकास खण्ड विभिन्न गांवो में रविवार को सेनेटाइजरेशन का कार्य युद्ध स्तर पर हुआ तहसील पिंडरा के कार्यालय व परिसर के बाद रविवार को पिंडरा बाजार को सेनेटाइज़्ड किया गया। जिसमें सार्वजनिक स्थान व एटीएम बूथ पर विशेष जोर दिया गया।

वाराणसी जनपद व ग्रामीण क्षेत्रोँ में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम मणिकण्डन ए0 ने के निर्देश पर ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय हुए और अभियान चलाकर गांवो व बाजारों को हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर सार्वजिनक स्थानों को सेनेटाइज़्ड किया। पिंडरा ग्रामप्रधान छाया गुप्ता ने बताया कि सेनेटाइजरेशन का कार्य दूसरे दिन भी होगा।

वही कुआर बाजार में भी ग्राम प्रधान संजय जायसवाल के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने पूरे बाजार में दवा का छिड़काव किया गया एसडीएम ने पिंडरा के व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसी के साथ मास्क के प्रयोग करने की अपील की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट