
कशेली खाड़ी में कूदकर युवक ने की आत्महत्या
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 13, 2020
- 813 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र स्थित कशेली की खाड़ी में फ्लाईओवर से कूदकर एक 27 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नारपोली पुलिस एवं अग्निशमन दल के कर्मियों ने खाड़ी में युवक को खोजने का प्रयास किया लेकिन शाम तक कुछ हाथ नहीं लगा है. रात होने की वजह से खोज कार्य बंद कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय बांगर नगर काल्हेर निवासी राहुल संदीप जोशी ने कशेली खाड़ी के फ्लाईओवर से दोपहर 11:30 बजे अचानक छलांग लगा दिया और देखते ही देखते खाड़ी के विशाल पानी में समा गया.प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर नारपोली पुलिस एवं अग्निशमन दल के कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर खाड़ी में कूदे राहुल जोशी की खोज करना प्रारंभ किया बावजूद राहुल का कोई भी अता पता शाम होने तक नहीं मिल पाया है.अंधेरा हो जाने से खोज कर्मियों के दल ने राहत कार्य बंद कर दिया है.नारपोली पुलिस मामला दर्ज कर लिया है।
वही पर मृतक राहुल की बहन नेहा जोशी ने बताया कि मेरा भाई मर्चेंट नेवी में काम करता था किन्तु लाॅक डायन के कारण काम बंद था. लगभग एक महीने से वह चिड़चिरापन हो गया था. जिसका उपचार भी मनोरोगी तंज्ञ डाॅक्टरों से करवाया जा रहा था.आज दवा की खुराक समाप्त हो गयी थी जिसके कारण नाराज़ होकर कशेली स्थित मित्र समीर के घर चला गया था.इस बीच संपर्क करने उन्होंने कहा था कि मै घर नहीं आऊंगा। वही पर पिताजी ठाणे के तरफ जा रहे थे। कशेली के बिज्र पर लगी भीड़ तथा पास में खड़ी बाईक देखकर रुके थे कि पहचान वालों ने इस घटना के बारे में बताया।
रिपोर्टर