मंदिर के जमीन को लेकर बाजार के लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

पिंडरा ।। फुलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप स्थित जमीन के मालिकाना हक को लेकर   दो पक्ष आमने सामने हो गए। बवाल बढ़ते देख सूचना पर पहुची पुलिस के सामने भी बाजार के लोगों ने पुलिस के ऊपर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगाया। घण्टे भर चले किचकिच के बाद राजस्व विभाग की उपस्थिति में निर्णय होने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। घटना शनिवार की अपराह्न 2 बजे की है।

बताया जाता है कि पिंडरा बाजार के मध्य में वर्षों पुराना लक्ष्मी नारायण मंदिर है । जिसके पीछे भी जमीन खाली थी। जिसे बाजार के युवक उसकी साफ सफाई करने लगे। जिसपर जमीन को बैनामा के जरिये खरीदने की बात कहते हुए चंद्रशेखर सेठ ने रोक दिया। इसी बात को लेकर   बाजार के लोग आक्रोशित हो गए। मामला बढ़ते देख चंद्रशेखर सेठ ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने कागजात के आधार पर सफाई करने से रोकने लगे। जिसपर बाजार के लोग आक्रोशित हो गए। और फर्जी ढंग से कागजात पर नाम चढ़ाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मौके पर पहुचे ग्राम प्रधानपति रामू गुप्ता ने एसडीएम मणिकण्डन के समक्ष दो पक्षो द्वारा अपना पक्ष रखने की बात कहते हुए शांत कराया। बताते चलें कि उक्त शिवालय को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है। यदि समय रहते प्रशासन कोई सख्त निर्णय नहीं लेता तो स्थिति कभी भी गंभीर हो सकती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट