टेंपो की जोरदार टक्कर से व्यापारी गंभीर रुप से जखमी।

भिवंडी शहर के निजामपूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत रास्ते से पैदल  जाते समय तेजगति से आने वाले थ्री व्हीलर टेंपो की जोरदार ठोकर लगने से हुुई सडक दुर्घटना में एक व्यापारी गंभीर जखमी होने की घटना जुना पोस्ट ऑफिस के समीप महावीर जनरल स्टोअर्स के सामने घटित हुई है । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मण संपत लाडे (७५ निवासी  . ब्राम्हण आली ) नामक व्यापारी अपने कार्यालय में जाने के लिए रास्ते से पैदल जा रहे थे कि उसी समय नीले रंंग का  बंद बॉडी का थ्री व्हीलर टेंपो पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया।उक्त ठोकर से वह जमीन पर घसीटते हुए गिरे जिससे उनके बाएं हाथ व बाएं बाजू व कमर की हड्डी फ्रॅक्चर होने से  गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। .जखमी अवस्था में इन्हें नारपोली स्थित गुरुकृपा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है।उक्त दुर्घटना प्रकरण में टेंपो चालक के विरुद्ध निजामपूरा पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि. डी. टी. भंडे कर रहे हैं।            

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट