बकरीद की नमाज अपने घरों में अदा किया, मुल्क में अमन चैन की हुई दुआ

पिंडरा ।। वैश्विक महामारी कोरोना  के चलते इस बार ईद उल अजहा ( बकरीद ) का नमाज शनिवार को मुस्लिम बंधुओं ने प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशो का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में नमाज अदा किया। लोगों ने मुल्क में अमन चैन, व कोरोना संक्रमण से जल्द से जल्द निजात पाने के लिए अल्लाह से दुआ किया । वही नमाज के बाद लोग अपने अपने घरों में कुर्बानी के कार्य में जुटे गए । इस दौरान फुलपुर पुलिस के साथ  एसडीएम पिंडरा मणिकण्डन ,तहसीलदार रामनाथ, सीओ अनिल राय के साथ  इंस्पेक्टर सनवर अली ने क्षेत्र के पिंडरा, फुलपुर, कठिराव, सिंधोरा, मंगारी, बाबतपुर, ताड़ी व नेवादा क्षेत्र में चक्रमण करते नजर आये । इसके पूर्व सुबह ईदगाह व मस्जिद में 5- 5 लोग नमाज पढ़ते रहे और बिना गले मिले एक दूसरे को मुबारकबाद दी। उसके बाद कुर्बानी का दौर शुरू हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट