पिंडरा बाजार को किया गया सेनेटाइज़

पिंडरा ।। पिंडरा बाजार में शनिवार को रैपिड एंटीजन किट की जांच में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर पिंडरा बाजार को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए पॉजिटिव मरीज को घरों में आइसोलेट कर दिया गया। वही पूरे बाजार में छिड़काव किया गया। व्यापारियों में दहशत दिखी। वही रोज की अपेक्षा बाजार में भीड़ भी कम दिखी।

बताते चलें कि शनिवार को पिंडरा पीएचसी के चिकित्सक डॉ एच सी मौर्य के नेतृत्व में कैम्प लगाकर जांच की गई। जांच के दौरान 160 में से 7 केस मिलने पर रविवार को एसडीएम के निर्देश पर उन गलियों व घरों के आसपास के इलाके को हॉट स्पॉट बना दिया गया जहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।

एसडीएम के निर्देश पर ग्राम प्रधान द्वारा  पिंडरा बाजार , हॉटस्पॉट एरिया, राय तारा, रायतारा मुसहर बस्ती, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा , नेशनल इंटर कॉलेज पर दवा का छिड़काव कराया। इस दौरान में  विवेक गुप्ता ,रामबली , निखिल, अप्पू ,इज़हार हारून आदि लोग रहे वही एसडीएम मणिकण्डन ने बताया कि पिंडरा बाजार को पूरी तरह सील नही किया गया है। केवल पॉजिटिव केस के आसपास सील किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट