टॉपर व मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

पिंडरा ।। आजाद भारत सामाजिक संगठन के तत्वावधान में  पिंडरा एवं बडा़गाँव ब्लाक के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को बुधवार को  भारतीय संविधान की प्रतियां,भगवान तथागत गौतम बुद्ध , डॉ आंबेडकर व अन्य महापुरुषों की  प्रतिमाओं के साथ विजेता कप एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमे श्री कृष्ण देव इण्टर कालेज मंगारी की कु.सरिता पटेल तथा सूरज पटेल ,तपस्वी महाराज इ.का.राजपुर के नीलेश कुमार पटेल तथा निकिता विश्वकर्मा,नेशनल इ.का.पिण्डरा के आशीष कुमार यादव  तथा आशीष कुमार,सुभद्रा कुमार इ.का.बसनी के कु.सामिया खान ,बलदेव इण्टर बडा़गाँव के हाईस्कूल में जिला टॉपर धीरज कुमार  तथा सुनील कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आजाद भारत के संस्थापक इंजीनियर लक्ष्मीशंकर पटेल,  समाजसेवी कुँवर जीत इलाहाबादी, प्रधानाचार्य रमेश यादव,रामाश्रय सिंह,नीरज कुमार,  कुमार पटेल,ई.बरखा वर्मा, व धर्मेंद्र पटेल समेत अनेक गणमान्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

इस दौरान मास्क वितरण भी किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट