अवसाद में जी रहे अधेड़ ने फाँसी लगाकर दी जान

पिंडरा।। फुलपुर थाना क्षेत्र के घोघरी निवासी दुर्गा कनौजिया ने बीती रात घर से बाहर सिवान में नीम के पेड़ से गमछे के सहारे  फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। 

मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।

45 वर्षीय दुर्गा कन्नौजिया 20 वर्ष पूर्व पत्नी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने से अवसाद में रहकर जीवन यापन कर रहा दुर्गा निहायत गरीब था। माता पिता की मृत्यु होने के कारण दो भाईयो से अलग होकर जीवन यापन कर रहा था। पत्नी व बच्चे न होने से वह इधर उधर रहकर जीवन व्यतीत कर रहा था। 10 दिनों तक अपने बहन के घर रहकर लौटा था। अवसाद में आ जाने पर नशे का आदी हो गया था। रात्रि में गांव के बाहर सिवान में पेड़ के लटककर जान दे दी।

इंस्पेक्टर फुलपुर सनवर अली ने बताया कि वह अवसाद में जीवन व्यतीत कर रहा था। मौत की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिलने पर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट