अवैध इमारत के मालिक पर चार साल बाद गिरी गाज, हुआ मामला दर्ज

◾अवैध इमारत के सरंक्षण का खेल था जारी

◾ भारी भष्ट्राचार का हुआ खुलासा

◾ आयुक्त ने लगाई फटकार, तब हुआ मामला दर्ज 

भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका के भष्ट्र अधिकारियों द्वारा अब अवैध इमारतों का सरंक्षण करना नामुमकिन हो चुका है.आयुक्त का फटकार लगने के बाद सहायक आयुक्तो ने इमारतों के मालिकों पर फौजदारी का मामला दर्ज करवाया जा रहा है। ऐसे ही एक मामला प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत सामने आया है। जहाँ पर चार साल पहले बनी अवैध इमारत पर सहायक आयुक्त ने फौजदारी का मामला दर्ज करवाया है। मनपा प्रशासन की बागडोर संभाल रहे आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ( IAS) द्वारा कोरोना पर जंग जीते जाने के बाद, अब अवैध इमारतों पर अंकुश लगाने के लिए पहल शुरू कर दिया है.जिसके कारण भष्ट्राचार में लिप्त अधिकारियों सहित अवैध इमारत बनाने वाले बिल्डरों में हडकंप मचा हुआ है।

◼चार साल पहले बनी अवैध इमारत के मालिक पर फौजदारी का मामला दर्ज
प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत नागांव के सलामत पूरा स्थित सागर प्लाजा होटल के पास पुराना घर नंबर 229/01 तोड़ कर उस जगह पर श्रीमति शाकिरा मोहम्मद फारूखी ने 16 दिसम्बर 2016 से 27 जनवरी 2017 के दरम्यान दो मंजिल अवैध इमारत बनाया था.प्रभाग समिति के तत्कालीन सहायक आयुक्त ने अवैध इमारत के मालिक को मनपा नगर रचना अधिनियम अंर्तगत 260 की नोटिस जारी कर स्वयं खर्चे से इमारत तोड़ देने के लिए आदेश दिया था.किन्तु चार साल बीत जाने के बाद अब सहायक आयुक्त ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में अवैध इमारत बनाने वाले मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.जिसकी खुब चर्चा शहर में हो रही है. फिलहाल शांतिनगर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक एस. के.म्हात्रे ने अवैध इमारत के बांधकाम धारक पर महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 प्रमाणे फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है।

◼ नोटिस जारी होने के बाद भष्ट्राचार का खेल शुरू:
मनपा सुत्रों की माने तो अवैध इमारतें संबंधी नोटिस जारी होने के बाद भष्ट्राचार का खेल शुरू होता है. जिसमें मनपा कर्मी सहित पुठारी नेता दोनों शामिल रहते है.अवैध इमारत बनाने वाले बिल्डर से सांठ- गांठ कर दोनों मिलकर स्लैब बाई स्लैब अपना भाव तय कर लेते है।  जिसके कारण अवैध इमारतें दनदना कर खड़ी हो जाती है.इस खेल में मनपा प्रशासन का जहां लाखों रुपए का राजस्व हानि होता है,वही पर सांठ - गाठ करने वाले पुठारी नेता व मनपा कर्मी दोनों माला माल हो जाते है।

◼ दर्जनों अवैध इमारतों पर अभी तक नहीं हुआ मामला दर्ज:
प्रभाग समिति क्रमांक एक में नागांव,बाला कंपाउड, गुलजार नगर, निजामपुरा, म्हाडा कालोनी, खडू पाडा,फातमा नगर, चांविद्रा, अंसारनगर आदि क्षेत्रों में दर्जनों अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है.कुछ अवैध इमारतें मजदूर तथा लाॅक डाउन में तंगी के कारण बिल्डरों ने काम को रोक कर रखा हुआ.किन्तु कुछ जगहों पर पुठारी नेताओं के फाइनेंस पर अवैध इमारतों का निर्माणकार्य जारी है.इसके साथ ही पुठारी नेताओं का सरंक्षण होने से पालिका प्रशासन द्वारा इन अवैध इमारतें पर कार्रवाई नहीं किया जाता रहा है। 

◼ पाँचों प्रभाग समितियों के सीमा अंर्तगत बन रही है सैकड़ों अवैध इमारतें:
प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत 20 से 25 अवैध इमारतें, प्रभाग समिति क्रमांक 02 अंर्तगत 30 से 35 अवैध इमारतें , प्रभाग समिति क्रमांक 03 अंर्तगत 10 से 15 अवैध इमारतें, प्रभाग समिति क्रमांक 04 अंर्तगत 10 से 15 इमारतें तथा प्रभाग समिति क्रमांक पांच में 12 से 15 अवैध इमारतें कुल लगभग सैकड़ों इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है इन अवैध इमारतों पर अभी तक कारवाई नहीं होने से लगातार निर्माण कार्य जारी है। बन रही अवैध इमारतों पर कब कार्रवाई होगी इस पर स्थानिको सहित जागरुक नागरिकों की निगाहें मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया पर टिकी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट