किसान खेत मजदूर यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। खेत मजदूर यूनियन वाराणसी के जिला मंत्री कामरेड राम जीतपाल के नेतृत्व में आराजी लाइन के बिरसिंहपुर अयोध्यापुर में कामरेड बुद्धू राम की अध्यक्षता में उनके आवास पर प्रवासी मजदूरों के लिए विभिन्न मांगों को लेकर जैसे प्रवासी मजदूरों के खाते में 750 रु प्रति 6 माह तक सरकार डाले,श्रम कानून संशोधन स्वीकार नहीं ,श्रमिकों को बिजली मुफ्त दो, कोरउत पुल के पश्चिम विजय बाबा के मंदिर से बनवासी बस्ती बिरसिंहपुर तक लगभग 200 मीटर अधूरी सड़क को पूरी करो,बनवासी महिलाओं के आवासों में शौचालय का निर्माण करो,12 वनवासियों के बने आवासों का पारिश्रमिक 16हजार रुपया बकाया का भुगतान शीघ्र करो, हत्या चोरी सहित अपराधों पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था ठीक करो, इत्यादि 9 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर किसान खेत यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गनेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामजीत पाल,डॉ शिवशंकर शास्त्री,गणेश,उर्मिला,प्रेमा, लालमणि, रामसूरत,सुक्खू,लालजी,रामविलास,पथरु,गीता,लखनी,मुन्नी,कल्लू,किस्मत्ती इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट