कब्जा करने के नियत से दबंग घुसे घर मे, पुलिस पीड़ित को बैठाई थाने

पिंडरा ।। फुलपुर थाना क्षेत्र के घमहापुर में सोमवार को सुबह कब्जा करने की नीयत से घर मे घुसकर गैस कटर से गेट काटकर अंदर घुसने के मामले में 10 लाख की लूट किये जाने की फर्जी सूचना दिए जाने से पुलिस घण्टो हलकान रही।

बताया जाता है कि कोलकाता में रहने वाले व   घमहापुर के मूल निवासी  अशोक जायसवाल के मकान बतौर केयर टेकर गांव का ही  संजय जायसवाल रहता है। सोमवार को सुबह मकान में कब्ज जमाने की नीयत से पड़ोसी लल्लन पटेल गैस कटर से गेट काटकर अंदर घुसने लगे। जिसपर संजय जायसवाल ने कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची लेकिन दबंग भाग निकले। पुलिस के जाने के बाद किसी ने 10 लाख रुपए की लूट होने की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद मोबाइल से सूचना देने वाले ने अपनी मोबाइल ऑफ कर दिया।

पुलिस फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ जानकारी एकत्र करने के साथ उसे गिरफ्तार करने में जुट गई है।

इस बाबत सनवर अली ने बताया कि न्यायालय में मुकदमा होने के बावजूद घर मे जबरन घुसने पर कब्जा करने वाले तथा 10 लाख रुपये लूट की फर्जी सूचना देने वाले के अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट