मीरापुर बसही चौराहे के समीप रोड धसने से भोजूवीर-सिंधोरा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह रहा बाधित

वाराणसी ।। भोजूवीर-सिंधोरा मार्ग पर मीरापुर बसही चौराहे के समीप बीती रात अचानक रोड धंसने से अफरातफरी मच गई।संजोग ही रहा की रात में आवागमन कम होने से किसी तरह की जानमाल की क्षति नहीं हुई।

उल्लेखनीय है कि है पिछले साल 21 जनवरी से 23 जनवरी तक वाराणसी के इसी चांदमारी क्षेत्र में प्रवासी भारतीयों का एक सम्मेलन आयोजित हुआ था। जिसके मद्देनजर रखते हुए लगभग 2 महीने से इस क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सड़क एवं विकास कार्य कराए गए। कभी भोजुबीर से चांदमारी तक सिंगल रोड हुआ करती थी। जिसको आनन-फानन में डबल लेन में परिवर्तित किया गया।लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह मार्ग अपने आप ही जगह जगह धसता एवं उखड़ता जा रहा है। चांदमारी में दीनदयाल हस्तकला संकुल होने के कारण अक्सर यहां वी0आई0 पी0 लोगों का अक्सर आना जाना लगा रहता है। यह भोजूबीर को चांदमारी से जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट