शरारती तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर की मूर्ति, चक्का जाम

पिंडरा ।। फुलपुर थाना क्षेत्र के गड़खरा गांव में मुख्य सड़क के किनारे लगी डॉ आंबेडकर की मूर्ति को शरारती तत्वों द्वारा बीती रात तोड़ने ने नाराज ग्रामीणों ने 3 घण्टे प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर नारेबाजी की। एसडीएम के समझाने पर  चक्का जाम समाप्त हुआ।

बताया जाता है कि भोजूबीर - थानागद्दी मार्ग पर स्थित गड़खरा गांव में पंचायत भवन के पास ग्राम सभा की जमीन पर 24 वर्ष पूर्व डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। बुधवार को सुबह जब ग्रामीण सुबह टहलने निकलने तो अंबेडकर की मूर्ति के सिर से धड़ अलग होने की खबर अन्य लोगों को दी। उसके बाद ग्रामीण कांग्रेसी नेता राजू राम के नेतृत्व में सड़क पर उतर गए और उक्त मार्ग पर चक्का जाम कर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए शरारती तत्वों की गिरफ्तारी, मूर्ति स्थल को सुरक्षित करने तथा नई मूर्ति लगाने मांग की। सूचना पर  पहुचे एसडीएम जयप्रकाश, एसपीआरए एम पी सिंह, इंस्पेक्टर सनवर अली व चौकी इंचार्ज एस बी सिंह ने उक्त मांगो के बाबत कार्यवाही करने की बात करते हुए तुरंत नई मूर्ति लगाने का आश्वासन देकर साढ़े 9 बजे किसी तरह चक्का जाम समाप्त कराया। दोपहर में प्रशासन के पहल पर नई मूर्ति लग भी गई।तब जाकर ग्रामीण मूर्ति स्थल से हटे लेकिन गिरफ्तारी न होने पर फिर से धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट