टोरेंट पाॅवर कंपनी ने भिवंडी शहर महानगर पालिका को चार बाय ऑक्सीजन कीट किया भेंट

भिवंडी।।  वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को ऑक्सीजन की नितांत आवश्यकता होती है.जिसे देखते हुए भिवंडी में बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट पावर कंपनी लि. ने भिवंडी शहर महानगर पालिका को सी.आर.सी.अंतर्गत चार बायप्याप व दो ऑक्सिजन हायफ्लो कॅनुला कीट भेंट स्वरूप दिया है। 
       
वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में टोरेंट पावर कंपनी ने 24 घंटे बिजली सप्लाई कर नागरिकों को घरों में रहने के लिए सहयोग किया। इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी शासन व प्रशासन साथ सदैव कंपनी सदैव खड़ी रही। आज भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया से टोरेंट पावर कंपनी के सहव्यवस्थापक सुधीर देशमुख, सुजित रॉय, व गौरव त्रिभुवन ने मुलाकात कर ऑक्सीजन कीट भेंट दिया है। इस अवसर पर महानगर पालिका के वैद्यकीय अधिकारी डाॅ. नितीन मोकाशी व जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले उपस्थित थे।
     
भिवंडी शहर महानगर पालिका द्वारा बनाये गये कोविड - 19 अस्पताल ( IGM) में इस मशीन का उपयोग किया जायेगा.जिससे मरीज़ों को ऑक्सीजन देने में मदद मिलेगी. वही पर हाय फ्लो नेजल कॅनुला मशीन से ज्यादा ऑक्सीजन दिया जा सकता है। इस अत्याधुनिक मशीन से मरीज़ों को ठीक होने की संख्या में वृद्धि होगी इसके साथ - साथ मृत्यु दर में कमी आयेगी। इस प्रकार की जानकारी डाॅ.नितिन मोकाशी ने इस अवसर पर दिया है। इसके साथ ही महानगर पालिका आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने टोरेंट पावर कंपनी द्वारा किये गये मदद के लिए आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट