रंजिश के चलते काटे हापुस आम के पेड़

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के शेडगांव निवासी अपने खेत में हापुस आम की बाग लगाया था.किन्तु रंजिश के कारण कुछ अज्ञात लोगों ने आम के पौधे को धारधार हथियार से काटकर नुकसान करने करने की घटना गणेशपुरी पुलिस स्टेशन अंर्तगत घटित हुई है। पुलिस ने बागवान मालिक के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
     
मिली जानकारी के अनुसार शेडगांव के किसान मधुकर पांढरे  ने अपने खेत के एक एकड़ हिस्से में कृषि विभाग के म. ग्रा.रो.ह.योजना अंर्तगत 50 हापुस आम के पेड लगाया था। जो तीन से चार सालों में फल देने के लिए तैयार होने वाले थे। किन्तु रंजिश के कारण धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हापुस आम की शाखाएँ काट दिया। जिसके कारण किसान पांढरे को काफी नुकसान हुआ है। और आम के बाग का उनका सपना भी चकनाचूर हो गया है। वही पर पांढरे ने शंका के अधार पर लवलेश भोईर के खिलाफ गणेशपुरी पुलिस स्टेशन के पालखणे दुरक्षेत्र पुलिस चौकी में मामला दर्ज करवाया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट