भिवंडी तहसील कार्यालय के राशन आपूर्ति विभाग में भारी भष्ट्राचार, शिवसेना ने अनाज की कालाबाजारी बंद करने की किया मांग

भिवंडी।। भिवंडी तहसीलदार कार्यालय परिसर में स्थित अनाज आपूर्ति विभाग ( धान्य पुरवठा कार्यालय ) में भारी भष्ट्राचार व सरकारी अनाज की काला बाजारी होने का आरोप ग्रामीण शिवसेना विधायक शांताराम मोरे ने लगाया है.इसके साथ ही नया राशन कार्ड बनाने आदि कार्यों में लगने वाले फार्म की बिक्री 02 रुपये में किया जा रहा है.फार्म बिक्री में जमा रुपया अधिकारी शासन के ट्रेजरी विभाग में जमा करने के बजाय अपने जेब में रखे जाने की शिकायत भी किया है।
     
वैश्विक महामारी 'कोरोना' संकटकाल के दरम्यान शासन ने राशन कार्ड धारकों को मुफ्त तथा सस्ते दर में अनाज देने के लिए आदेश जारी किया था। परन्तु कुछ कार्ड धारकों को सरकारी अनाज मिला तो कई कार्ड धारकों तक अनाज पहुँचा तक नहीं। किन्तु कार्यालय में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी जिला राशनिंग आपूर्ति विभाग को 100 प्रतिशत अनाज वितरण का दावा ठोकते हुए रिपोर्ट भेज दिया है। इस मुफ्त अनाज वितरण में भारी भष्ट्राचार का आरोप विधायक ने लगाया है।
       
गौरतलब हो कि भिवंडी तालुका में कुल 62 हजार 482 राशन कार्ड धारक है.जिनमें से 44 हजार 738 कार्ड धारकों को आधार कार्ड कम्प्यूटरीकरण से जोड़ा गया है। सरकारी अनाज वितरण में 17 हजार 744 कार्ड धारक अनाज मिलने से वंचित रहे है। इसके साथ ही कुछ कार्ड धारकों ने अनाज नहीं लिया.तो सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हजारों टन अनाज कहां गया‌ ? इस प्रकार का प्रश्न विधायक शांताराम मोरे ने उठाया है। इसके अलावा 2019 में, लगभग पाँच हज़ार नए कार्ड बनाए गए है.लेकिन जब आवेदन फार्म की कीमत दो रुपये है.तो यह राशि सरकारी खजाने में क्यों जमा नहीं किया गया ? इसकी भी जांच करवाऐ जाने व  सबंधितो के खिलाफ कार्रवाई की मांग शिवसेना विधायक शांताराम मोर ने किया है।
     
 कार्यालय परिसर में ‌सरकारी कर्मचारी प्राइवेट कर्मचारियों से  काम करवाया रहे है। आश्चर्य की बात है कि नया राशन कार्ड बनाने का काम प्राइवेट कर्मचारी या दलाल के मार्फत किया जा रहा है। इस प्रकार का दृश्य कार्यालय में दिख रहा है। तहसील कार्यालय के रेशनिंग कार्यालय में फैला भष्ट्राचार की जांच के साथ - साथ अनाज की काला बाजारी का भी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग शिवसेना विधायक शांताराम मोरे ने किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट