सुरही गांव में दृश्यता कम होने से नही हो पाया सर्वे कार्य

पिंडरा ।। ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी को लेकर आये दिन होने वाले विवाद को खत्म करने को लेकर पिंडरा ब्लॉक के सुरही गांव में  ड्रोन कैमरे से हो रहा सर्वे कार्य  शनिवार को दृश्यता कम होने के चलते नही हो सका।                 

बताते चलें कि स्वामित्व योजना के तहत तहसील पिंडरा के सभी गांवों में आबादी की जमीन पर स्वामित्व निर्धारण के लिए  ड्रोन कैमरे से सर्वे किया जा रहा है। शनिवार को सुरही गांव में  एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश, तहदीलदार रामनाथ, नायब तहसीलदार साक्षी राय मय फोर्स शुभारम्भ  करने  पहुचे। लेकिन दृश्यता कम होने के कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी बाबतपुर द्वारा अनुमति न मिलने से सर्वे कार्य शुरू नही हो पाया।  एसडीएम जयप्रकाश ने बताया कि मौसम खराब होने व दृश्यता कम होने के कारण सर्वे कार्य नही हो पाया। तहसीलदार ने बताया कि पिंडरा ब्लॉक में अब तक एक दर्जन गांवों सर्वे कार्य हो चुका है वही पहली बार ड्रोन कैमरे से हो रहे सर्वे कार्य को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट