राजातालाब तहसील पर प्रदेश सरकार के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी आंदोलन के अंतर्गत वाराणसी में जिला मुख्यालय,राजातालाब तहसील और चोलापुर बिजली घर पर प्रदर्शन करके राज्यपाल मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति को स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन भेजागयया। जिला मुख्यालय वरुणा पुल शास्त्री घाट पर 12:00 बजे माकपा कार्यकर्ता एकत्र होकर सभा की। सभा को मुख्य रूप से सीपीआईएम उत्तर प्रदेश राज्य सचिव डॉ हीरालाल यादव ने संबोधित किया। सभा में आंदोलन के मुद्दों को उठाते हुए सरकार से मांग की गई कि महामारी के अवधि के बिजली बिल पानी और गृह टैक्स तथा छात्रों की फीस माफ की जाए, हर जरूरतमंद को 10 किलो अनाज निशुल्क एवं ₹7500 नगद गैर आयकर दाताओं के खाते में दिया जाए, मनरेगा में कम से कम 200 दिन का काम और ₹600 मजदूरी दी जाए, सरकार ऑनलाइन पढ़ाई के लिए छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन या टेबलेट उपलब्ध कराएं और सार्वजनिक संपत्तियों को बेचना बंद किया जाए ।सभा के पश्चात 13 सूत्री मांग पत्र एसीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री राज्यपाल एवं राष्ट्रपति को भेजा गया सभा में डॉ हीरालाल यादव राज्य सचिव के अलावा नंदलाल पटेल रामजी सिंह अनिल कुमार सिंह मोबीन अहमद शिवनाथ यादव रामदुलार लक्ष्मण प्रसाद हेमलाल त्रिवेदी आदि लोगों ने भी संबोधित किया उपरोक्त मांगों को लेकर राजातालाब क्षेत्र में जुलूस निकाला गया और राजातालाब तहसील पर पहुंचकर एसडीएम को पत्रक दिया गया, चोलापुर क्षेत्र में धरसौना बाजार से जुलूस निकालकर पावर हाउस पर प्रदर्शन करते हुए अवर अभियंता को मांग पत्र दिया गया। इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान सभाओं में किसान विरोधी काला कानून पास कराने के लिए मोदी सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया । राजातालाब एवं चोलापुर में मुख्य रूप से लालमणि बर्मा रामजीत पाल श्री रामपाल राम चंद्र शास्त्री श्यामलाल मौर्य शिव शंकर शास्त्री भोलानाथ यादव दूधनाथ राजभर एवं श्री प्रकाश वर्मा शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट