सपा की चौपाल में भाजपा पर बरसे- विकास यादव

भदोही। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पिछड़ा, अति पिछड़ा व दलित जोड़ो अभियान के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के लीलाधरपुर गांव में चौपाल लगाई गई। जहां पर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव ने कहा कि भाजपा ने हमेशा पिछडी जातियों को ठगने का काम किया है। जब चुनाव आता है तो भाजपा द्वारा पिछड़ों से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी जाती है। लेकिन चुनाव के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। वह पिछड़ों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों की सच्ची हितैषी समाजवादी पार्टी ही है। वहीं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक व सपा नेता डा. आरके पटेल ने कहा कि भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एक महान नेता थे। लेकिन उनके निधन के बाद भाजपा राजनीति कर रही है। ऐसा कर वह राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की चाहे केन्द्र सरकार सरकार हो या फिर प्रदेश की। दोनों ही सरकारों से जनता पुरी तरह से उस चुकी है। वर्ष 2019 के चुनाव में इनकी केन्द्र में दोबारा वापसी नही होगी। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हृदय नारायण प्रजापति ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस मौके पर रवि शंकर यादव, बबलू, भूरेलाल चौहान, महेश यादव, मनोज कनौजिया, प्रभु यादव, ज्वाला प्रजापति, विनोद गुप्ता, रामबहादुर सरोज, संजय गुप्ता, सभाजीत बिंद, डा. कमला प्रसाद बिंद, सलाउद्दीन अंसारी, राजनाथ यादव व बुधराम यादव  आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अध्यक्षता दीप नारायण पाल ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट