वीडीए के वादाखिलाफी से किसान हुए आक्रोशित,आर पार की लड़ाई लड़ने को हुए लामबंद

किसानों ने कहा अब खेतों में किसान करेंगे निगरानी

रोहनिया ।। ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित मोहनसराय ,बैरवन  करनाडाडी ,मिल्की चक के प्रभावित किसान बीडीए के ड्रोन कैमरे के कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं जिसके लिए किसानों ने वीडीए से मांग की थी कि वह हम किसानों के बीच में आकर  वार्ता करें उसके उपरांत ही कोई कार्यवाही करें जिसके लिए बीडीए के अधिकारियों ने अध्यक्ष राधारमण मिश्रा को फोन के माध्यम से सूचित किया था। कि बुधवार को 3 बजे  से 4 बजे के बीच में किसानों से वार्ता के लिए आ रहे हैं जैसे ही यह खबर लगी किसान अपने खेतों में से निकलकर बैरवन गेट पर पहुंचे काफी संख्या में किसान उत्सुक थे कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना के संबंध में अधिकारियों से कोई बात कर किसी निर्णय की स्थिति पर पहुंचेंगे परंतु हमेशा की तरह बीडीए के अधिकारियों ने वादाखिलाफी करते हुए किसानों को बरगलाने के लिए झूठा आश्वासन देने के लिए आज की जो तिथि मुकर्रर की थी वह पुनः नहीं आए जिससे किसान आंदोलित होते हुए बड़े ही आक्रोश में होकर वीडीए के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध किया कि 1998 से आज तक हम किसानों को वीडिए छलने का काम किया है इसलिए अब हम किसान एकजुट हैं और किसी भी कीमत पर अपनी जमीन पर बीडीए को कदम नहीं रखने देंगे हम किसान आज निर्णय लेते हैं कि हम किसान अपने खेतों में निगरानी करते हुए बीडीए के किसी कार्रवाई को सफल नहीं होने देंगे यदि वीडीए हम किसानों के साथ कोई जोर जबरदस्ती करता है तो आर पार की लड़ाई हम किसान लड़ने को तैयार हैं लेकिन अपनी जमीन एक इंच भी उन्हें लेने नहीं देंगे।

 इस आंदोलन में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान बैरवन अमलेश पटेल शिवराज तिवारी हृदय नारायण उपाध्याय शिव यादव हरिदास यादव लाल बहादुर पटेल लालचंद पटेल रामधनी रामधनी पटेल रघुवर पटेल,श्री राम पटेल छोटेलाल पटेल लालमणि पटेल आशा देवी चमेला देवी मानिक पटेल लाल बिहारी पटेल पूर्व ग्राम प्रधान बेरवा संतोष उपाध्याय ,पांचू राम गुप्ताकृष्ण मुरारी उपाध्याय इत्यादि लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट