
टोरेंट पावर के लाइन में चोरी से तार जोड़ने के कारण मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 01, 2020
- 549 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली सप्लाई तथा बिल वसूल करने वाली टोरेंट पावर लिमिटेड कंपनी ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाते हुए गणेश उर्फ छोटू के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में बिजली अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत स्वर्गीय इंदिरा गांधी अस्पताल के सामने अग्निशमन दल विभाग के पीछे कोड़ाजी वाड़ी, चौहान कालोनी में टोरेंट पावर ने फ्यूज सेक्शन लगाया है.इस पिलर के सर्किट में लगा नीले रंग का वायर को काटकर गणेश उर्फ छोटू ने वहां पर काले रंग का वायर जोड़ दिया था। वही पर टोरेंट पावर कंपनी के नेटवर्क के साथ छेड़छाड़ किया। तथा कंपनी को लगभग 950 रुपये का नुकसान पहुँचाया है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद टोरेंट पावर कर्मचारी महेश यशवंत दीक्षित (30) ने शांति नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया। शांतिनगर पुलिस ने गणेश उर्फ छोटू के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 138,भादंवि के कलम 336,427 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम 1984 के कलम 03 प्रमाणे मामला दर्ज किया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक एच.एन.वाघमारे कर रहे है।
रिपोर्टर