भदोही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए किया भिक्षाटन

भदोही । लोकसभा महासचिव राजेश यादव व मनोज नारायण के संयोजन में भदोही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भिक्षाटन के कार्यक्रम को बढ़ाते हुए आज सुरियावां बाईपास चौराहे से लेकर मिडिल स्कूल तक भ्रमण कर भिक्षाटन किया इस अवसर पर प्रदेश महासचिव वसीम अंसारी जी ने कहा कि भदोही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 30 अगस्त तक प्रत्येक दिन एक घंटा भिक्षाटन कर पैसे इकट्ठा करेंगे व 30 तारीख को जमा किए गए पैसे को ड्राफ्ट के रूप में केरल बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि केरल की आपदा में पूरा भारत उनके साथ हैं और उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की कि इस दुख की घड़ी में वह अधिक से अधिक योगदान करे ।

इस अवसर पर  मनोज नारायण व राजेश यादव जी ने  देश की सेना का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से देश की सेना ने बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं वाकई काबिले तारीफ है , देश हमेशा उनका आभारी रहेगा  उन्होंने केंद्र सरकार से भी अपील की की राहत कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि नुकसान कम से कम हो सके भिक्षाटन करने वालों में मुख्य रुप से वसीम अंसारी ,अरविंद कुमार, मनोज नारायण ,राजेश यादव ,अभिषेक दुबे, संजय यादव गुड्डू गौतम,रीतेश दुबे, पवन पांडेय, इत्यादि लोग उपस्थित रहें.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट