
भिवंडी में अग्रेजी, अरबी तथा उर्दू भाषा में दिया तीन तलाक, मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 02, 2020
- 467 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत फातिमा नगर से तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है.पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ भादंवि के कलम 323, 504 सहित मुस्लिम महिला विवाह हक्क सरंक्षण अधिनियम 2019 के कलम 04 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फातिमा नगर नागांव निवासी हुमाबानो मोहम्मद जुनेद अंसारी (30) को उसके पति जुनेद मोहम्मद यासीन अंसारी (33) निवासी आमपाड़ा चविद्रा ने दिनांक 23 मार्च को मारपीट कर घर से निकाल दिया था.वहीं पर उसके पति जुनेद अंसारी ने 7 सितम्बर को वाट्शाप पर अंग्रेजी भाषा में Triple Talaq लिखकर मैसेज किया। इसके साथ ही दिनांक 10 सितम्बर को अरबी भाषा में तलाक लिखकर व्हाट्सएप पर पुनः मैसेज किया.दिनांक 12 सितम्बर को उर्दू भाषा में 1) एक मजलिसी तीन तलाक उलमाय हुनुफ की नजरमे 2) कानूनी तलाक इस्लाम की नज्में.इस प्रकार लिखकर पुनः मैसेज किया और अपनी पत्नी हुमाबानो को तीन तलाक दे दिया.जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी. शांति नगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसोजा, पुलिस निरीक्षक नितीन पाटिल, पुलिस निरीक्षक (प्रशासन) एच. एस.चिरमाड़े, पुलिस निरीक्षक सानप इस तीन तलाक के प्रकरण की जांच कर रहे थे.जिसमें पाया गया कि महिला द्वारा दर्ज किया शिकायत पत्र सही है. जिसके कारण पति जुनैद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दाखिल किया गया है इसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एच.एस.चिरमाड़े कर रहे है।
रिपोर्टर