सुरियावा क्षेत्र मे गोली काण्ड से दहशत

भदोही । भदोही जनपद मे सनसनी फैला देने वाली घटना से सुरियावा बाजार मे सन्नाटा छाया रहा जिससे सर्राफा व्यापारियो का एक प्रतिनिधि मंडल सुरियावाँ थानाध्यक्ष से मिलकर शुक्रवार की शाम महजूदा बाजार के सराफ़ा ब्यापारी अवधेश वर्मा को बदमाशों द्वारा गोली मारकर घायल किये जाने की घटना को लेकर रोष ब्यक्त किया गया ब्यापार मंडल के अध्यक्ष शेषधर गुप्ता ने कहा है तत्कालपुलिस प्रशासन से अबिलम्ब दोषी अपराधियों को गिरप्तार किये जाने व उनके ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही किए जाने की माँग की गई। इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि शीघ्र ही मामले का पर्दाफ़ाश होगा, अपराधी जेल जाएंगेप्रतिनिधि मंडल में व्यापार मंडल अध्यक्ष शेषधऱ गुप्ता, जिला महामंत्री जटा शंकर मौर्य, अवधेश कुमार उमर वैश्य, रमाकांत गुप्ता, डॉ चंद्रेश मौर्य, अब्दुल रउफ हासमी, अजय मोदनवाल , पी सी वर्मा के अलावा सैकड़ो ब्यापारी उपस्थित रहे।उधर, सर्राफा व्यवसाई अवधेश वर्मा की हालत में सुधार नही  हो रहा है। सामने आई बातों पर यकीन किया जाए तो जेवरात छिनने के प्रयास की घटना के दौरान सराफा व्यवसाई अवधेश बदमाशों से भिड़ गया था। उसने एक बदमाश को देखा भी था जिसके चलते बदमाशों ने भागते समय उसे गोली मार दी थी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट