एडीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, दिए निर्देश

 पिंडरा ।। पिंडरा विकास खण्ड के छताव गांव का निरीक्षण एडीओ पंचायत द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया। वही सामुदायिक शौचालय व इंटरलॉकिंग का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।   शनिवार को एडीओ पंचायत सीताराम गांव में पहुचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और शौचालय और रास्ते की मांग करने लगे। जिसपर उन्होंने बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान कई ग्रामीणों की शिकायत सही मिली। जिसपर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को पात्र लोगों को शौचालय स्वीकृति करने का निर्देश दिए। इसके अलावा रास्ता के विवाद को सुलझाने को कहा। एडीओ पंचायत ने गांव में बन रहे सामुदायिक शौचालय के अभी तक पूर्ण न होने पर सेक्रेटरी को फटकार लगाई तथा मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्कूल में 14 वा वित्त से बने इंटरलॉकिंग व निर्माणाधीन  पंचायत भवन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट