बच्चे राष्ट्र के धरोहर है -जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद

भदोही । जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने आज महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर के परिसर में सुपोषण स्वास्थ्य   मेले का दीपप्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नेसुपोषण बहुत ही महत्वपूर्ण है, स्वस्थ शरीर से स्वास्थ्य, दिमाग का वाम होता है। आगनबाड़ी, सुपरवाईजर, सी0डी0पी0ओ0, डी0पी0ओ0 से कहा कि बच्चो केकुक्षपोषण विशेष ध्यान दे, साथ ही अपने-अपने नैतिक दायित्वो का निष्ठा ईमानदारी के साथ वसूली निर्वहन करे, बच्चे राष्ट्र के धरोहर है, तथा माताओं की एनीमीक से ग्रसित महिलाओं को आयरन की 180 गोली अवश्य उपलब्ध कराये, तथा खान-पान की भी बराबर निगरानी कराये, माताये स्वस्थ रहे, जिससे  बच्चे स्वस्थ पैदा होगे, यह भी कहे कि कालीन नगरी भदोही विश्व विख्यात है, किन्तु कुपोषण में स्थिति खराब है, इसे गम्भीरता से लेकर सुपोषण के लिए भी विख्यात बने, साथ अनटाइड फन्ड से वेइंग मशीन भी क्रय करने का  निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। यह भी कहे कि प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार कोई गर्भवती महिला धात्री एवं बच्चे एनिमिक महिला केन्द्र पर आकर समुचित योजनाओं का लाभ उठाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मॉ का पूर्ण पोषण से  बच्चे का भविष्य रोशन होता है, साथ ही यह भी कहे कि बच्चे के जन्म केतुरन्त बाद मॉ के दूध से शुरूआत करे। पहले छः महीने तक मॉ का दूध से शिशु के विकास का सम्पूर्ण पौष्टिक आहार होता है, छः महीने के उपरान्त ही उपरी आहार दे, यह भी कहे कि गर्भवस्था के दौरान पूर्ण पोषण के लिए पोषिण एवं संतुलित आहार ग्रहण करे, कम से कम एक अतिरिक्त आहार खाये, गर्भवस्था के दौरान अवश्कतानुसार आहार कराये। प्रसव से पूर्व एवं प्रसव के पश्चात नियमित जॉच कराये। एनीमिया केे रोकथाम हेतु आयरन की गोली नियमित खाये,स्वच्छता सफाई पर विशेष ध्यान रखे, खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोये हमेशा शौचालय का प्रयोग करे इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सतीश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, मण्डलीय नोडल अधिकारी, एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं आगनबाड़ी, ए0एन0एम0, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट