
भिवंडी शहर कोरोना अपडेट: 15 नये मरीज़.01 मरीज़ की मृत्यु
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 06, 2020
- 491 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका प्रशासन के लापरवाही रवैया से दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज़ मिल रहे है उस क्षेत्र में मनपा प्रशासन कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव करने में घोर लापरवाही बरत रही है.इसके साथ सोसल डिस्टेंसिंग तथा अन लाॅक डाउन के नियमों का पालन करवाने में मनपा प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुकी है। कोरोना महारथी के रुप में अवतार लिये भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने तमाम ताम - झाम फैलाकर शुरुआती दौर में मनपा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कोविड - 19 के कार्यो में लगा दिया था। जिसके कारण मनपा प्रशासन के सभी विकास कार्यो के साथ कार्यालयीन कार्य भी प्रभावित हुआ। शासन से आऐ चार सहायक आयुक्तो ने प्रभाग कार्यालयों में ना बैठकर मुख्यालय में कुर्सी तोड़ना पसंद करते है इन सहायक आयुक्तो द्वारा प्रभाग समितियों में कोरोना बचाव उपाय किसी प्रकार के कार्य नहीं किया जा रहा है जिसके कारण शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
06 अक्टूबर 2020 :
15 नयें संक्रमित मरीज़
5245 कुल संक्रमित मरीज़
36 संक्रमित मरीज़ आज डिस्चार्ज
4616 कुल संक्रमित मरीज़ उपचार के दरम्यान ठीक हुए।
01 मरीज़ की आज मृत्यु
314 कुल संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु।
315 कुल संक्रमित मरीज़ों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में शुरू।
99 दिन हुआ डबलिंग रेट।
रिपोर्टर