
बस दुर्घटना में डेढ़ दर्जन लोग घायल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 07, 2020
- 559 views
भिवंडी।। शहर से ग्रामीण परिसर में स्थित गोदामों में काम करने वाले लोगों को ले जा रही एक प्राइवेट यात्री बस की टक्कर खड़े कंटेनर से होने के कारण लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें 10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। लेकिन 7 लोगों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
बतादें कि वडपे इलाके स्थित अमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के गोदाम में हजारों लोग काम करते हैं। जिन्हें उनके निवास स्थान से आने-जाने वालो के लिए कंपनी द्वारा निजी बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। घटनाक्रम के मुताबिक रात की शिफ्ट में काम करने वाले लोगों को भिवंडी शहर के जूना जकात नाका से बिठाकर जा रही थी। इतने में भिवंडी बायपास रोड पर सरौली गांव के पास खड़ी कंटेनर को बस ड्राइवर नहीं देख पाया और बस की खड़े कंटेनर से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके कारण बस में सवार करीब 15 से 17 लोगों के सिर, छाती और कमर में चोटे आई। सभी घायलों को टेमघर स्थित श्री साईं अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जिसमें 7 को छोड़कर अन्य सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। 
मालूम हो कि गोदाम इलाकों में काम करने वाले लोगों को शहर से लाने और ले जाने के लिए लगभग 50 यात्री बसें यहां प्रतिदिन चलाई जाती हैं। जिसमें अधिकतर बसों की कंडीशन खराब होने के साथ-साथ प्रशिक्षित चालक आदि न होने के कारण अक्सर छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मजे की बात तो यह है कि इनमें ज्यादातर बसें परिवहन विभाग के पैमाने पर खरे नहीं उतरने के बावजूद इन्हें भी रोड सड़क पर चलाकर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जाता है।
रिपोर्टर