
गुटखा का गोदाम पर छापा तीन ट्रक चालक व ट्रांसपोर्ट मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज.74 लाख रुपये का मुद्देमाल माल जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 07, 2020
- 580 views
भिवंडी।। राज्य सरकार ने सुगंधित तमाखू , गुटखा उत्पादन व बिक्री पर प्रतिबंध लगा कर रखा हुआ है. किंतु भिवंडी शहर में आज भी धड़ल्ले से गुटखा की बिक्री, सप्लाई व गोदामों में इकट्ठा करने का काम गुटखा माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। नारपोली पुलिस स्टेशन परिक्षेत्र अंतर्गत अन्न सुरक्षा अधिकारी के कार्रवाई से इस बात का खुलासा हो गया कि आज भी बड़े स्तर पर गोदामों में अवैध रूप से गुटखा व सुंगधित सुपारी का गोरखधंधा जोर शोर से चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 06 अक्टूबर 05 बजे के दरम्यान वलगांव प्रितेश कंपाउड के पास जानकी कंपाउड में स्थित मुंगी ट्रांसपोर्ट के मैनेजर विजय भानू सिंह (57) अपने ट्रांसपोर्ट में 04 छोटे बड़े ट्रकों के माध्यम से प्रतिबंधित गुटखा की सप्लाई कर रहा था। गुप्त जानकारी मिलने के बाद सहायक आयुक्त कोकण विभाग, ठाणे कार्यालय में कार्यरत अन्न सुरक्षा अधिकारी माणीक आबासो जाधव (48) ने ट्रांसपोर्ट पर छापा मारकर खड़ी ट्रक MH-04 GF 9809 टाटा आयसर के चालक इनामुल्ला रहमतुल्ला खान (44) कादिवली मुबंई निवासी,MH-04, HD 8191 अशोक लैलॅण्ड टेम्पों चालक सावन खेदू प्रजापति (52) मिर्जापुर उत्तर प्रदेश निवासी, MH -04 JU 3161 पीकअप चालक गोविन्द घोडीराम तपघाले (33) निवासी घोड़बदर निवासी, MH - 04 JK 0220 टाटा ओसाई चालक अरशद अब्दुल खान (48) भंडारी कंपाउड निवासी तथा ट्रांसपोर्ट मैनेजर विजय भानू सिंह (57) कोपर निवासी के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया। नारपोली पुलिस ने पांचों के खिलाफ अन्न सुरक्षा व मानदे कायदा 2006 के प्रचलित नियम व भादंवि कलम 188,272,273,328,369 सहित राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम सन 2005 के कायदा कलम 51 ब प्रमाणे मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही 37 लाख 55 हजार 928 रुपये का गुटखा व 37 लाख रुपये कीमत के चार छोटे बड़े ट्रक कुल 74 लाख 55 हजार 928 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक गिरीश गायकवाड़ गुन्हे शाखा ठाणे शहर कर रहे है।
रिपोर्टर