
आदिवासी विकास महामंडल ने आदिवासी परिवार में वितरित किया सड़ा चावल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 08, 2020
- 569 views
भिवंडी।। वैश्विक महामारी के कारण लगे लाॅक डाउन में रोजगार पूरी तरह से समाप्त हो गया था। जिसमें छोटे किसान व आदिवासी समाज को खाने के लिए कर्ज तथा राशन मुहैया करने की मांग श्रमजीवी संगठना द्वारा किया जा रहा था. इस मांग के बाद विवेक पंडित के आदिवासी विकास महा मंडल ने आदिवासी परिवारों में सड़ा चावल वितरित करने की घटना प्रकाश में आया है। जिसके कारण आदिवासी समाज में घोर नाराज़ी व्याप्त है।
बतादें कि भिवंडी तालुका के चिंबीपाडा आश्रम शाला में आदिवासी विकास महा मंडल शाहपुर द्वारा नांदा चिबींपाडा व कांबे तक आदिम ( कातकरी) समाज के प्रत्येक परिवार को 20 किलों चावल का वितरण किया गया.परन्तु वितरित किया गया चावल अत्यंत घटिया , निकृष्ट दर्जे के होने के कारण जानवर तक नहीं खा सकते है.इस चावल में कीटें दौड़ रहे है.जिसके कारण आदिवासी समुदाय में तीव्र आक्रोश फैला हुआ है.वही पर आरोप लगाया है कि इस महा मंडल के अधिकारियों द्वारा जानबूझकर आदिवासी समाज की अवहेलना किया गया।
रिपोर्टर